
बरनाला (हिमांशु गोयल):-बरनाला में भाजपा की जिला इकाई ने बुधवार को पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष यादविंदर सिंह सैंटी की अगुवाई में कचहरी चौक पर प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार का पुतला फूंका और कथित एसडीआरएफ फंड में गड़बड़ी का आरोप लगाया।
इस मौके पर यादविंदर सिंह सैंटी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से प्राकृतिक आपदा राहत के लिए पंजाब को एसडीआरएफ के तहत 1200 करोड़ रुपये भेजे गए थे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पंजाब दौरे के दौरान 1600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राहत की घोषणा भी की गई थी। इसके बावजूद, शेट्टी के अनुसार, पंजाब सरकार ने केवल 71 करोड़ रुपये ही जारी किए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ने शेष फंड का कथित रूप से दुरुपयोग किया है। सैंटी ने कहा कि यदि राज्य सरकार ने मानसून से पहले नहरों, ड्रेनों की सफाई और बांधों की मरम्मत करवाई होती, तो राज्य को भारी नुकसान से बचाया जा सकता था। उन्होंने इसे सरकार की लापरवाही करार दिया।
शैंटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं और केंद्र सरकार ने तुरंत राहत के तौर पर फंड जारी किया, लेकिन राज्य सरकार ने पारदर्शिता नहीं बरती। अब पंजाब की जनता राज्य सरकार से एसडीआरएफ के 12,000 करोड़ रुपये का हिसाब मांग रही है।
प्रदर्शन में भाजपा लीगल सेल के वरिष्ठ नेता एडवोकेट चंदर बंसल, एडवोकेट विशाल शर्मा, जगतार तारी धनौला ,परविंदर खुरमी समेत अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।