
तीज महोत्सव की धूम: पंजाब प्ले वे पब्लिक स्कूल, धनौला में बच्चों ने मनाया पारंपरिक त्योहार
चेयरमैन श्री अमरजीत सिंह चीमा और मैनेजर श्री सुखदीप सिंह चीमा ने भी उपस्थिति दर्ज करवा, स्कूल स्टाफ और बच्चों के इस रचनात्मक प्रयास की सराहना की
धनौला (हिमांशु गोयल):-स्थानीय पंजाब प्ले वे पब्लिक स्कूल, धनौला में पारंपरिक त्योहार ‘तीज’ का भव्य आयोजन बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में उत्सव का माहौल देखने लायक था। रंग-बिरंगे पंजाबी परिधानों में सजे बच्चों ने जहां सांस्कृतिक विरासत की झलक पेश की, वहीं उन्होंने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।

स्कूल की इंचार्ज मैडम निशा रानी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय केवल शिक्षा तक सीमित न रहकर बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हमारे पारंपरिक त्योहारों को मनाने का उद्देश्य यही है कि छात्र अपनी संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक मूल्यों को जानें व समझें। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ‘तीज का मेला’ आयोजित किया गया।
इस विशेष अवसर पर बच्चों ने पारंपरिक पंजाबी परिधानों में स्कूल आकर पंजाबी संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। स्कूल में गिद्धा, भांगड़ा, गीत-संगीत और अन्य रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। उनकी प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विशेष रूप से छात्र-छात्राओं — चाहत (प्री नर्सरी), हेज़ल प्रीत(प्री नर्सरी), कबीर, नवनीत, कौशिका और दाविक — की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया और दर्शकों से भरपूर तालियाँ बटोरीं। इन बच्चों की प्रस्तुति में आत्मविश्वास, परंपरा और ऊर्जा की झलक स्पष्ट रूप से नजर आई।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के चेयरमैन श्री अमरजीत सिंह चीमा और मैनेजर श्री सुखदीप सिंह चीमा ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने स्कूल स्टाफ और बच्चों के इस रचनात्मक प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उन्हें अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़े रखते हैं।
इस अवसर पर प्ले वे विंग की इंचार्ज मैडम निशा रानी के साथ-साथ शिक्षिकाओं—सुखप्रीत मैम, करमप्रीत मैम, रणजीत मैम, ममता मैम, पायल मैम, कमल मैम, और नीतू मैम—ने विशेष भूमिका निभाई। उनके मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और प्रभावशाली रहा।
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मिठाईयाँ वितरित की गईं और उनकी खुशी देखने लायक थी। इस आयोजन ने विद्यालय में एक सकारात्मक और आनंदमयी वातावरण बना दिया, जिसकी सभी ने सराहना की।
–