
अध्यक्ष अरुण कुमार बांसल ने आभार व्यक्त किया
धनौला, (हिमांशु गोयल) – अग्रवाल सभा धनौला की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ, जिसे पंडित हरीश कुमार सोनी ने संपन्न करवाया। इसके उपरांत महाराजा अग्रसेन जी की आरती कर भोग लगाया गया। पूरे वातावरण में भक्ति और भाईचारे की महक छा गई।
महाराजा अग्रसेन जी का जीवन समाज सेवा, न्याय और समानता का प्रतीक रहा है। वे हमेशा गरीब और असहाय लोगों के कल्याण के लिए काम करते थे और अपनी प्रजा में भाईचारे और सौहार्द्र को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते थे। उनके आदर्श आज भी समाज में नैतिकता, ईमानदारी और सेवा भाव का मार्गदर्शन करते हैं।
इस दौरान अग्रवाल समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अरुण कुमार बांसल, चेयरमैन जीवन कुमार बंसल, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमन वर्मा, काउंसलर रजनीश आलू, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार नीटा, सेवा प्रमुख राकेश मित्तल, विनोद कुमार बोदी सहित अन्य भाईबंधुओं ने महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए –
अध्यक्ष अरुण कुमार बंसल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी का जीवन समाज सेवा, न्याय और समानता का प्रतीक है।
चेयरमैन जीवन कुमार बांसल द्वारा समाज को एकजुट होकर शिक्षा और सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष रमन वर्मा ने कहा कि अग्रसेन जी के बताए रास्ते पर चलकर ही समाज में भाईचारा और समृद्धि लाई जा सकती है।
काउंसलर रजनीश कुमार आलू ने कहा कि युवा पीढ़ी को अग्रसेन जी के आदर्शों का पालन करना चाहिए।
सेवा प्रमुख राकेश मित्तल और उपाध्यक्ष सुरेश कुमार नीटा ने कहा कि समाज सेवा केवल शब्दों में नहीं, बल्कि कर्मों में होनी चाहिए। वे सभी से आग्रह करते हैं कि जरूरतमंदों की मदद करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है और इसी से समाज में स्थायी बदलाव आता है।
समारोह का समापन “जय महाराजा अग्रसेन” और “अग्रवाल समाज एकता जिंदाबाद” के नारों से हुआ। पूरे आयोजन में धार्मिक आस्था, समाज सेवा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।