
बरनाला — समाज सेवा की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करते हुए टराईडेंट ग्रुप ने चेयरमैन पद्मश्री राजिंदर गुप्ता के नेतृत्व में ज़िला बरनाला के टीबी मरीजों के लिए पोषण संबंधी राशन किटों की व्यवस्था हेतु प्रशासन को 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है।
टराईडेंट ग्रुप के अधिकारी श्री रूपिंदर गुप्ता और श्री दीपक गर्ग ने यह चेक डिप्टी कमिश्नर श्री टी. बैनिथ को सौंपा। इस सहायता राशि के माध्यम से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, बरनाला को टीबी मरीजों को राशन किटें उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
श्री रूपिंदर गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय तपेदिक उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के तहत टीबी मरीजों के इलाज और स्वास्थ्य लाभ के लिए कई प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इस पहल के अंतर्गत ही टराईडेंट ह्यूमैनिटी फाउंडेशन द्वारा यह योगदान दिया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि टराईडेंट ग्रुप हमेशा ही समाज सेवा के कार्यों में अग्रसर रहता है और भविष्य में भी ऐसे प्रयास लगातार जारी रहेंगे।
इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर श्री टी. बैनिथ ने टराईडेंट ग्रुप द्वारा मरीजों और ज़रूरतमंदों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि ऐसे सहयोग से प्रशासन को समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करने में और अधिक सहायता मिलती है।